छात्र ने फंदे पर लटककर जान दी लगता है मौत जवानी में होगी', स्टेटस लगा बी फार्मा के
गांव कमालपुर में रीता के इकलौते बेटे वंश ने आत्महत्या कर ली। उसकी मौत पर मां और दोनों बहनों का रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने आकर जांच की और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छुटमलपुर कस्बे की नई बस्ती में बी फार्मा के छात्र वंश (20) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटका मिला। मरने से पहले छात्र ने अपना व्हाट्सएप स्टेटस, 'लगता है मौत जवानी में होगी' लगाया था। वंश अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। फतेहपुर थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर में रीता रानी आशा वर्कर है। पेंटर का काम करने वाले पति जितेंद्र से अनबन होने के चलते वह पिछले 8-10 साल से छुटमलपुर की नई बस्ती में किराए पर कमरा लेकर रह रही थी। शनिवार सुबह रीता की बड़ी बेटी वंशिका फाइनेंस कंपनी में अपनी जॉब पर गई थी। छोटी बेटी अनु ट्यूशन गई थी। रीता घर का काम कर रही थी। सुबह करीब आठ बजे वंश अपने कमरे में लगे पंखे से फंदे पर लटका मिला। रीता किसी काम से कमरे में गई। उसने बेटे को फंदे पर लटके देखकर शोर मचाया।
शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसी वंश को लेकर अस्पताल गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वंश मां के साथ गृहस्थी का बोझ उठाने के लिए प्राइवेट कंपनी में काम भी करता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। हालांकि अभी वजह पता नहीं चल सकी है।
