Search News

वार्डन क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम के चतुर्थ बैच का हुआ शुभारम्भ, 90 वार्डेनो का रहा बैच

प्रशिक्षण
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Dhirendra Mishra
  • Updated: December 26, 2025

लखनऊ, कैनविज टाइम्स संवाददाता। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान स्थित मून हॉल में नागरिक सुरक्षा संगठन के वार्डन क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम के चतुर्थ बैच का विधिवत शुभारंभ हुआ। जिसमे 90 वार्डन का बैच रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी लखनऊ/नियंत्रक नागरिक सुरक्षा, विशाख(आईएएस) रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, जिसके उपरांत चीफ वार्डन ने उन्हें अंग-वस्त्र, पुष्प-गुच्छ एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। प्रशिक्षण और मॉक ड्रिल का महत्व सत्र को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने वार्डन सेवा के महत्व और निरंतर प्रशिक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने पुलिस लाइन में आयोजित पिछली मॉक ड्रिल में वार्डनों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के अभ्यास समय-समय पर होते रहने चाहिए ताकि स्वयंसेवकों की कुशलता बनी रहे। 

जन-जन तक पहुँचेगी ट्रेनिंग जिलाधिकारी ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही विभिन्न अधिकारियों की बैठक बुलाकर स्कूल, कॉलेज, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में आम जनता के लिए सप्ताह में एक बार प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्तमान समय में नागरिक सुरक्षा की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो गई है। वार्डन के दायित्व 'फर्स्ट रिस्पॉन्डर' की भूमिका प्रशिक्षण लेक्चर के दौरान चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्र ने वार्डन सेवा के कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वार्डन स्थानीय स्तर पर जनता के सीधे संपर्क में होते हैं, इसीलिए संकट के समय वे समाज के सबसे भरोसेमंद साथी सिद्ध होते हैं। कार्यक्रम में चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्र के साथ स्टाफ ऑफिसर टू चीफ वार्डन ऋतु राज रस्तोगी, डी डबल्यू सुनील तिवारी, नफीस, सुनील शुक्ल, सुनील तिवारी, डी डी डबल्यू, सुनील कर्मचंदानी, राम गोपाल, ऐश्वर्य, उप नियंत्रक रवींद्र कुमार, एडीसी मनोज वर्मा, ऋषि कुमार, मुकेश, ममता, रानी व रेखा सहित अन्य मौजूद रहे। 

Breaking News:

Recent News: