Search News

गोमती किनारे सजा 'संस्कृतियों' का संसार, बच्चों ने की ऊंट की सवारी...दिखे देशभर के लजीज व्यंजन

गोमती किनारे संस्कृति विभाग के ‘संगम संस्कृतियों का’ आयोजन में देशभर की संस्कृतियों का अनूठा संगम दिखा।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Admin
  • Updated: December 26, 2025

गोमती किनारे सजा 'संस्कृतियों' का संसार, बच्चों ने की ऊंट की सवारी...दिखे देशभर के लजीज व्यंजन 

गोमती किनारे   संस्कृति विभाग के ‘संगम संस्कृतियों का’ आयोजन में देशभर की संस्कृतियों का अनूठा संगम दिखा। लोकनृत्य, गीत-संगीत, विविध राज्यों के व्यंजन और किड्स जोन में ऊंट-घोड़े की सवारी ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया। लखनऊ में गोमती का किनारा और सर्दी की गुनगुनी धूप के बीच देशभर की संस्कृतियों का ऐसा अद्भुत संसार सजा कि देखने वाले भी मोहित हुए बिना नहीं रह सके।  बंगाल से गुजरात और कश्मीर से उड़ीसा, राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और केरल तक की संस्कृतियां एक ही प्रांगण में आकर ऐसे मिलीं कि पूरा भारत मानो एक ही जगह इकट्ठा हो गया हो। मौका था  और संस्कृति विभाग की ओर से दो दिवसीय ‘संगम संस्कृतियों का’ के आयोजन का।  विभिन्न समाजों के स्टॉल उनकी संस्कृतियों और स्वादिष्ट व्यंजनों ने अतिथियों का स्वागत किया। सांस्कृतिक मंच पर भारतीय संस्कृति के अलग-अलग रंगों ने गीत-संगीत और नृत्य की छटा बिखेरी। सांस्कृतिक मंच की शुरुआत वाद्ययंत्रों के साथ वैदिक मंत्रोच्चार से हुई।  

Breaking News:

Recent News: