Search News

जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाया क्रिसमस कार्निवल पिकनिक, बांटे एलसीडी राइटिंग पैड

पिकनिक
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Dhirendra Mishra
  • Updated: December 26, 2025

लखनऊ, कैनविज टाइम्स संवाददाता। क्रिसमस के मौके पर लखनऊ के आश्रयम फेज-1 में जरूरतमंद बच्चों के साथ अग्रशील इंफ्राटेक द्वारा एक क्रिसमस कार्निवल पिकनिक का आयोजन किया गया। जिसमें सार्थक फाउंडेशन और विशालाक्षी फाउंडेशन से जुड़े बच्चों के साथ साथ साइट पर कार्यरत श्रमिकों के बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के साथ त्योहार की खुशियां साझा करना था और उन्हें एक सुरक्षित, खुशहाल और यादगार अनुभव देना था। सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए आयोजन के दौरान जरूरतमंद परिवारों को कंबल भी बांटे गए। वहीं बच्चों की पढ़ाई और रचनात्मक सोच को बढ़ावा देने के लिए अग्रशील इंफ्राटेक द्वारा एलसीडी राइटिंग पैड दिए गए, ताकि बच्चे खेल-खेल में सीख सकें और अपनी कल्पनाशक्ति को और बेहतर तरीके से विकसित कर सकें।

Breaking News:

Recent News: