लखनऊ, कैनविज टाइम्स संवाददाता। गोमती नगर विस्तार स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल जूनियर शाखा में शनिवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ विंटर वंडरलैंड कार्निवाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलतार सिंह सिंगर एंड म्यूजिशियन एवं अतिथि के रूप में फीवर एफएम की मशहूर आर जे पंखुड़ी रही। यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए सीख, मनोरंजन और रचनात्मकता का एक अनोखा संगम सिद्ध हुआ। विद्यालय को रंग-बिरंगी सजावट, झिलमिलाती लाइट्स और आकर्षक पोस्टरों से सजाया गया था, जिसने हर आगंतुक को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्निवाल में कक्षा अनुसार आयोजित खेल गतिविधियाँ बच्चों के लिए विशेष आकर्षण रहीं। नर्सरी कक्षा के मैच एंड डैश और स्क्विड गेम से लेकर प्रेप की व्हील ऑफ़ फॉर्च्यून और स्पीडी स्ट्रॉ चैलेंज, पी.जी. की स्कूप द बॉल एवं कॉइन इन द बैंगल तथा कक्षा 3 के टेस्ट द लक और वैक्यूम विद बॉल्स हर खेल ने बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी। वहीं विभिन्न फूड और गेम स्टॉल्स कार्निवाल की शोभा को और बढ़ा रहे थे। कार्यक्रम के अंत में लकी ड्रा पुरस्कार वितरण समारोह ने विजेताओं का उत्साह दोगुना कर दिया। इस मौके पर प्रिंसिपल रूपम सलूजा, वाइस प्रिंसिपल वरिंदर कौर समेत स्कूल का स्टाफ, बच्चे व उनके अभिभावक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


