कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
'दुबई एयर शो 2025' के अंतिम दिन शुक्रवार दोपहर भारत का लड़ाकू विमान 'तेजस' दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि हादसे में पायलट सुरक्षित है। आईएएफ ने दुर्घटना के कारणाें की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी गठित कर दी है। यह हादसा स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2 बजे उस समय हुआ, जब तेजस 'दुबई एयर शो 2025' के अंतिम दिन अपनी प्रदर्शनी उड़ान में टेकऑफ के तुरंत बाद नियंत्रण खो बैठा। विमान अल मकतूम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर क्रैश हो गया। इस दाैरान पायलट ने कुशलतापूर्वक 'इजेक्ट' कर जान बचाई लेकिन विमान पूरी तरह नष्ट हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विमान ऊंचाई हासिल करने के बाद अचानक नीचे की ओर झुक गया और जमीन से टकरा गया। हादसे के बाद दुबई पुलिस और नागरिक विमानन प्राधिकरण ने दुर्घटनास्थल को तुरंत सील कर बचाव कार्य शुरू किया। राहत की बात यह है कि हादसे के दाैरान आसपास कोई अन्य विमान या व्यक्ति नहीं था। इस बीच भारतीय वायुसेना ने बयान जारी कर कहा है कि यह तेजस का पहला बड़ा हादसा है और पायलट विंग कमांडर स्तर के अनुभवी अधिकारी हैं, जिन्होंने सही समय पर इजेक्ट किया। आईएएफ ने दुर्घटना के कारणाें की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी गठित कर दी है। प्रारंभिक खबराें के मुताबिक दुर्घटना इंजन या तकनीकी खराबी के कारण हुई। हालांकि इस बाबत आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है। उधर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साेशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, “हमारे बहादुर पायलट की सुरक्षित लैंडिंग राहत की बात है। घटना की पूरी जांच के बाद दुर्घटना के कारणों का पता चलेगा।” आयोजक दुबई एयर शो कंपनी ने कहा कि दुर्घटना के कारण अन्य कार्यक्रम प्रभावित नहीं होंगे लेकिन सुरक्षा जांच तेज कर दी गई है। रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि तेजस का सुरक्षा रिकॉर्ड अब तक शानदार रहा है और पिछले 23 वर्षों में यह किसी भी हादसे का शिकार नहीं हुआ है।
