Search News

धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन, पर्दे पर सादगी और दमदार अभिनय की मिसाल

धर्मेंद्र निधन
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 24, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

हिंदी फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 की रात 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। लंबे समय से बीमार चल रहे धर्मेंद्र ने मुंबई में अंतिम सांस ली। उनके निधन से पूरे देश और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। 1935 में पंजाब के लाहौर में जन्मे धर्मेंद्र ने 1960 में फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने फिल्मी सफर में 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया और बॉलीवुड को शोले, फूल और पत्थर, चुपके चुपके, यादों की बारात, अनुपमा जैसी कई यादगार फिल्में दीं। धर्मेंद्र को उनके शानदार योगदान के लिए पद्म भूषण और फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था। उनकी आखिरी फिल्म इक्कीस इस वर्ष क्रिसमस पर रिलीज होगी, जिसमें वह अभिनेता अगस्त्य नंदा के पिता की भूमिका में नजर आएंगे। धर्मेंद्र के निधन से बॉलीवुड में एक युग का अंत हो गया है।

Breaking News:

Recent News: