Search News

बिहार के पूर्वी चंपारण में भारत-नेपाल सीमा से संयुक्त अरब अमीरात के नागरिक सहित दो लोग गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 22, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

भारत-नेपाल सीमा पर एक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के नागरिक सहित दो संदिग्धों को अवैध रूप से सीमा पार कराने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया है। सुरक्षा बलों ने उनकी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए उन्हें हिरासत में लिया। एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं, ताकि उनके इरादों का पता लगाया जा सके। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और नेपाल सशस्त्र पुलिस बल की संयुक्त गश्ती टीम ने भारत-नेपाल के नो मैन्स लैंड स्थित पिलर संख्या 389/9 के समीप दो संदिग्धो को रक्सौल प्रखंड के सहदेवा गांव की ओर से नेपाल के बलिरामपुर की ओर जाते हुए पकड़कर पूछताछ शुरू की,जिसकी पहचान में पहला व्यक्ति अनवर, निवासी-बिशनपुर, जिला सीतामढ़ी (बिहार) के रूप में हुई,जबकि दूसरा व्यक्ति यूएई निवासी सलेम अब्दुल्ला खलफान अल शम्सी (34) निकला है। उसके पास से यूएई का पासपोर्ट मिला, जिसका नंबर AA0498168 है। सुरक्षा अधिकारियो के अनुसार यूएई का नागरिक अल शम्सी बीते 08 मार्च 2025 को टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था, जो 29 अगस्त, 2025 तक वैध था। उन्हें एफआरआरओ मुंबई से प्राप्त एक पावती पर्ची भी मिली, जिसमें वीजा विस्तार के लिए आवेदन और 29 अगस्त को नेपाल जाने का उल्लेख था। हालांकि, उसके पासपोर्ट पर भारत का 'डिपार्चर स्टाम्प' नहीं पाया गया। दोनों से पूछताछ के लिए तत्काल ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन कार्यालय ले जाया गया।

पूछताछ में यूएई नागरिक ने खुद को अल ऐन, अबू धाबी का रहने वाला और पिता का नाम अब्दुल्ला खलफान अल शम्सी तथा मां का नाम अफरा बताया है। उसके अनुसार, उसके दो भाई-मोहम्मद (यूएई आर्मी) और हामिद (व्यवसायी) हैं। उसने भारत की बार-बार यात्राओं को टूरिज्म और नए बिजनेस अवसरों से जुड़ा बताया है। सलेम अल शम्सी ने बताया कि बीते 19 नवंबर को वह रक्सौल के होटल आयुष्मान में हक नवाज़ नामक व्यक्ति के साथ ठहरा था, जो जम्मू-कश्मीर के राजौरी का रहने वाला है और अबू धाबी में उसके कैफे में काम करता है। उसने बताया कि एक मुलाकात के दौरान अनवरुल नामक व्यक्ति ने उसे नेपाल के वीरगंज ले जाने और सभी सीमा संबंधी औपचारिकताएं पूरी कराने का भरोसा दिया। इसके बाद वे सहदेवा-बलिरामपुर ग्रामीण रास्ते से बॉर्डर पार कर रहा था। इसी दौरान पिलर 389/09 के समीप दोनो देश के संयुक्त पेट्रोलिंग टीम ने उन्हें संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि भारतीय नागरिक अनवरुल हक के पास भारत और नेपाल दोनों देशों के नागरिकता संबंधी दस्तावेज थे तथा वह अवैध रूप से लोगों को सीमा पार कराने में शामिल था। जांच में यह भी जानकारी मिली कि राजौरी का रहने वाला हक नवाज (पासपोर्ट नंबर एए 3652103) मुम्बई से गोरखपुर होते हुए सलेम अल शम्सी के साथ रक्सौल आया था और गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर बलिरामपुर बीसीपी पहुंचा। फिलहाल सुरक्षा अधिकारी इनसे पूछताछ कर अग्रतर कारवाई करने में जुटे है।

Breaking News:

Recent News: