Search News

भाई की हत्या में फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार, गोली लगी

फिरोजाबाद
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 13, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

यूपी के फिरोजाबाद जिले की थाना नारखी पुलिस टीम ने मंगलवार देर रात हत्या के मामले में फरार चल रहा 20 हजार रूपये का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया हैं। अभियुक्त के पैर में गोली लगी हैं, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि छह अगस्त को ग्राम गढ़ी पुरानी थाना नारखी में मानसिंह उर्फ मोनू ने अपने सगे भाई चरन सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी की तलाश कर रही थीं । थाना प्रभारी नारखी राकेश कुमार गिरी पुलिस टीम के साथ मंगलवार देर रात क्षेत्र में गश्त कर थे, तभी सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त सखावतपुर के पास आम के बाग में छिपा हुआ है, जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने दबिश दी। पुलिस टीम को देख संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। थाना नारखी पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जिसमें संदिग्ध व्यक्ति के पैर में गोली लगी और घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान मानसिंह उर्फ मोनू के रुप में हुई है। घायल अभियुक्त को उपचार के लिए पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। घायल अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध असलहा, दो खोखा कारतूस एवं जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी हैं, जिस पर 20 हजार का इनाम हैं।

Breaking News:

Recent News: