Search News

मुगल रोड पर पीर की गली के ऊंचाई वाले हिस्से समेत पीर पंजाल माउंटेन रेंज के कुछ हिस्सों में हुई हल्की बर्फबारी

श्रीनगर
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 22, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

मुगल रोड पर पीर की गली के ऊंचाई वाले हिस्से समेत पीर पंजाल माउंटेन रेंज के कुछ हिस्सों में शनिवार सुबह हल्की बर्फबारी हुई। थोड़ी देर की लेकिन ध्यान देने लायक बर्फबारी से पूरे इलाके के तापमान में गिरावट आई है जिससे कश्मीर के ऊपरी इलाकों में सर्दियों के मौसम की ओर जल्दी बदलाव का संकेत मिला है। अधिकारियों ने बताया कि बर्फबारी सुबह-सुबह शुरू हुई और 11,000 फीट से ज्यादा ऊंचाई पर मौजूद पीर की गली के आसपास सड़क की सतह पर हल्की बर्फबारी हुई। मौसम में बदलाव के कारण अधिकारियों ने मुगल रोड का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की, खासकर देर रात के समय जब विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है। हालांकि ट्रैफिक बंद नहीं हुआ है लेकिन ड्राइवरों ने बताया कि रास्ते के ऊंचे मोड़ों पर फिसलन वाली जगहें बनने की वजह से ट्रैफिक धीमा हो गया है। शोपियां और पुंछ जिलों के स्थानीय लोगों ने बताया कि ऊपरी इलाकों में सुबह से ही बादल छाए हुए थे जिसके बाद कभी-कभी बर्फबारी भी हुई। मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि घाटी के ऊंचे इलाकों में अगले चौबीस घंटों में हल्की बारिश हो सकती है जबकि मैदानी इलाकों के सूखे रहने की उम्मीद है। अधिकारियों ने कहा कि अगर कोई बड़ी बर्फ जमा होती है तो उस पर कड़ी नज़र रखी जाएगी ताकि मुगल रोड पर आम घंटों में आवाजाही सुरक्षित रहे।

Breaking News:

Recent News: