Search News

मोमबत्ती और सजावट का सामान बनाने वाली कंपनी में लगी आग

गौतमबुद्ध नगर
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: September 16, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

उत्तर प्रदेश के गाैतमबुद्ध नगर जिले में थाना फेस-2 क्षेत्र के होजरी कंपलेक्स में स्थित मोमबत्ती और घरेलू सजावट के समान बनाने वाली कंपनी में साेमवार की रात को आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों ने करीब 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से करोड़ों रुपये का माल जल गया है। मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने मंगलवार काे बताया कि बीती रात 1:30 बजे के करीब फायर ब्रिगेड को सूचना मिली की होजरी कंपलेक्स में स्थित प्रोसोर्स कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के बेसमेंट में आग लग गई है। इस सूचना के मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां पहुंची और बेसमेंट में लगी आग काबू करने में जुट गई। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को बेसमेंट में जाने का रास्ता नहीं मिला, जिसके चलते आग बुझाने में काफी कठिनाई हुई। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने सुरक्षा कीट पहनने के बाद बेसमेंट में प्रवेश किया और आग बुझाने में जुटे। करीब 8 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सीएफओ ने बताया कि कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड से पूछताछ में पता चला है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। क्योंकि जिस समय आग लगी उस समय बेसमेंट बंद था और वहां कोई भी व्यक्ति नहीं था। उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड ने बिल्डिंग के ऊपरी तल पर रखे सामान को सुरक्षित बचा लिया है। कंपनी में अगरबत्ती और घरेलू सजावट के समान बनाया जाता है। बेसमेंट में तैयार माल रखा हुआ था जाे जलकर खाक हाे गया है। वहीं इस आग की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
 

Breaking News:

Recent News: