Search News

अंकित पाण्डेय बने वी बैंकर संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री

लखनऊ
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: September 16, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

लखनऊ बैंक कर्मचारियों के संगठन वी बैंकर ने अंकित पाण्डेय को राष्ट्रीय संगठन मंत्री नियुक्त किया है।संगठन के राष्ट्रीय महासचिव कमलेश चतुवेर्दी ने बताया कि हाल ही में पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया के बाद यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।नवनियुक्त राष्ट्रीय संगठन मंत्री अंकित पाण्डेय ने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य बैंक कर्मचारियों के मान–सम्मान और न्याय के लिए संघर्ष करना है।इसमें वर्क–लाइफ़ बैलेंस, वेतन, पदोन्नति में सुधार और “फ्रॉड-फ्री बैंकिंग सिस्टम” जैसी माँगें शामिल हैं।उन्होंने विशेष रूप से कहा कि डेलीवेजरों और कासुअल वर्करों के अधिकारों की रक्षा करना संगठन की पहली प्राथमिकता है। लंबे समय से अस्थाई कर्मचारियों को स्थायी बनाने, समान काम के लिए समान वेतन दिलाने, नौकरी की सुरक्षा, मेडिकल सुविधाएँ,बोनस और पेंशन जैसी मूलभूत माँगों को पूरा करने के लिए संघर्ष जारी रहेगा।अंकित पाण्डेय ने कहा कि डेलीवेजरों और कासुअल वर्करों की स्थिति बेहद गंभीर है,उन्हें सम्मान और सुरक्षा दिलाना संगठन का पहला कर्तव्य होगा।कर्मचारियों की आवाज़ को बुलंद करना,उनके मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करना और उनके भविष्य को सुरक्षित करना ही संगठन का मुख्य लक्ष्य है।

Breaking News:

Recent News: