कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज से अपनी 'बिहार अधिकार यात्रा' शुरू की है। इसके तहत आज वे जहानाबाद और नालंदा जिलों में कार्यक्रम करेंगे। उन्होंने कहा कि 'बिहार अधिकार यात्रा' के तहत उन जिलों में पहुंचेंगे जो छूटे हुए थें। नए संकल्प के साथ नया बिहार बनाने के लिए 'बिहार अधिकार यात्रा' शुरू की गई है। यह यात्रा बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी को हटाने, किसान व मजदूर के सम्मान के लिए, मां-बहनों की सुरक्षा के लिए, बिहार में कारखानें और उद्योग लगें इसी संकल्प के साथ जहानाबाद में पहला कार्यक्रम होगा। इसके बाद नालंदा जिले में कार्यक्रम होगा। आपको बात दें कि इसके पहले राजद, काँग्रेस और महागठबंधन के अन्य दलों के द्वारा वोटर अधिकार यात्रा की गई थी। जिसके बाद अब तेजस्वी यादव ने अब 'बिहार अधिकार यात्रा' शुरू की गई है। 10 जिलों से गुजरेगी बिहार अधिकार यात्राबिहार अधिकार यात्रा 16 से 20 सितंबर तक चलेगी। इस दौरान 10 जिलों से यह यात्रा गुजरेगी। जिनमें पटना, जहानाबाद, नालंदा, बेगूसराय, मधेपुरा, खगड़िया, सुपौल, सहरसा, वैशाली और समस्तीपुर जिले शामिल हैं।