Search News

बरेली में दो लाख से अधिक लोगों का राशन ई-केवाईसी के अभाव में रुका

बरेली
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: September 16, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में राशन कार्ड धारकों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है। पूर्ति विभाग के अनुसार अब तक दो लाख से अधिक उपभोक्ताओं का राशन ई-केवाईसी न कराने के कारण रोका गया है। विभाग का कहना है कि जब तक उपभोक्ता ई-केवाईसी पूरी नहीं कराते, उन्हें राशन नहीं मिलेगा। जैसे ही ई-केवाईसी हो जाएगी, पात्र उपभोक्ताओं को पहले की तरह राशन मिलने लगेगा। जिला पूर्ति अधिकारी मनीष सिंह ने मंगलवार काे बताया कि जिले में कुल 7,73,105 राशन कार्ड पंजीकृत हैं। इनमें से बड़ी संख्या में लाभार्थी अभी भी ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए हैं। पूर्ति विभाग ने सभी कार्ड धारकों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द ई-केवाईसी कराएं। ई-केवाईसी का उद्देश्य पात्र उपभोक्ताओं की सही पहचान सुनिश्चित करना है। इससे अपात्र लोगों को मिलने वाला राशन बंद होगा और सही लाभार्थियों को ही खाद्यान्न मिलेगा। जिनका राशन रुका है, वे तुरंत ई-केवाईसी कराएं ताकि उनका राशन पुनः जारी किया जा सके। विभाग ने चेतावनी दी है कि तय समय सीमा तक ई-केवाईसी न कराने पर राशन कार्ड निरस्त भी हो सकते हैं।

Breaking News:

Recent News: