Search News

हैदराबाद: भारत के स्पेस सेक्टर को मिली नई उड़ान, PM मोदी ने लॉन्च किया विक्रम-I, Gen-Z की जमकर तारीफ

हैदराबाद
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 27, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

हैदराबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्काईरूट एयरोस्पेस के इन्फिनिटी कैंपस का उद्घाटन करते हुए भारत के प्राइवेट स्पेस सेक्टर में एक और महत्वपूर्ण कदम की शुरुआत की। इस दौरान PM मोदी ने देश के युवा, खासकर Gen-Z की जमकर तारीफ की और कहा कि वे भारत के स्पेस सेक्टर को नई दिशा और नई ऊर्जा दे रहे हैं। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने स्काईरूट द्वारा विकसित विक्रम-I लॉन्च व्हीकल को भी लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि भारत आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन चुका है और इसमें देश के युवाओं का योगदान सबसे अहम है। प्रधानमंत्री ने बताया कि वर्तमान समय में भारत में 300 से ज्यादा स्पेस स्टार्टअप्स काम कर रहे हैं, जो तेजी से उभरते वैश्विक स्पेस बाज़ार में देश की स्थिति को मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन स्टार्टअप्स ने बेहद छोटी जगहों और सीमित संसाधनों से शुरुआत की थी, लेकिन बड़े सपनों और हौसलों की बदौलत आज वे अंतरिक्ष की नई ऊंचाइयां छू रहे हैं।पीएम  मोदी ने युवाओं द्वारा शुरू किए गए "प्राइवेट स्पेस रेवोल्यूशन" की सराहना करते हुए कहा कि यह क्रांति भारत को आने वाले वर्षों में स्पेस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व की ओर ले जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा ऐसे नवाचारों और स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस लॉन्च के साथ भारत के स्पेस सेक्टर में निजी कंपनियों की भागीदारी और मजबूत होगी, साथ ही वैश्विक स्तर पर देश की तकनीकी क्षमता और नवाचार की छवि भी और सशक्त होकर सामने आएगी।

Breaking News:

Recent News: