Search News

04 बिजली के पोल व 03 फेज एबीसी लाइन लगवाए जाने के लिखित आश्वासन पर मंगलवार तक टला विरोध प्रदर्शन

विरोध प्रदर्शन
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Dhirendra Mishra
  • Updated: December 27, 2025

लखनऊ, कैनविज टाइम्स संवाददाता। फैजुल्लागंज चतुर्थ वार्ड के अन्नपूर्णा नगर में बांस बल्ली के सहारे बिजली आपूर्ति होने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, लटकते केबिलो के कारण पूर्व में लोग व जानवर भी कई बार करंट की चपेट में आ चुके हैं। शनिवार को अन्नपूर्णा नगर के उपभोक्ताओं ने सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी के नेतृत्व में दाउदनगर उपकेंद्र तक लेसा जानकीपुरम जोन के विरोध में मौन जुलूस निकाले जाने की घोषणा की थी। ऐसे में सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी द्वारा बताया गया है कि लेसा जानकीपुरम जोन के अवर अभियंता के द्वारा मंगलवार को चार बिजली के पोल व तीन फेज एबीसी लाइन लगवाए जाने के लिखित आश्वासन के बाद विरोध मौन जुलूस को टाल दिया गया है। ममता त्रिपाठी ने कहा कि जिम्मेदार अधिकारी दो दिन बाद चार बिजली के खंभे व तीन फेज एबीसी लाइन लगवाए जाने की बात कह रहे हैं इसलिए विरोध प्रदर्शन को मंगलवार तक के लिए टाल दिया गया है।

Breaking News:

Recent News: