बिसवां सीतापुर।
लहरपुर रोड पर कोटरा पुल से आगे शुक्रवार दोपहर सड़क किनारे काली पन्नी में लिपटा एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। राहगीरों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक की पहचान दामोदर उर्फ लल्लन निवासी लोधनपुरवा, थाना मोतीपुर, जिला बहराइच के रूप में हुई। प्रभारी निरीक्षक मुकुल कुमार वर्मा ने बताया कि शव पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
