Search News

घटिया निर्माण की भेंट चढ़ा मुख्यमंत्री मॉडल स्कूल, बड़ा हादसा हो गया

घटिया निर्माण की भेंट चढ़ा मुख्यमंत्री मॉडल स्कूल, छज्जा गिरने से 2 मजदूर गंभीर
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Admin
  • Updated: December 6, 2025

लखीमपुर खीरी– विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक बेहजम के अंतर्गत ग्राम पैला में निर्माणाधीन मुख्यमंत्री मॉडल स्कूल में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। भवन निर्माण के दौरान अचानक छज्जा भरभराकर गिर गया, जिसकी चपेट में आकर दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद कार्यस्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

घायलों को स्थानीय लोगों और निर्माण स्थल पर मौजूद कर्मचारियों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार मजदूरों को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।

बताया गया है कि यह मुख्यमंत्री मॉडल स्कूल लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। लेकिन निर्माण की गुणवत्ता को लेकर पहले से ही सवाल उठते रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल निर्माण में जानबूझकर घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा था, जिसका परिणाम यह हादसा बनकर सामने आया है।

स्थानीय विधायक सौरभ सिंह ‘सोनू’ ने पहले ही इस मामले को लेकर प्रशासन को चेताया था। 31 अक्टूबर को उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया था कि स्थलीय निरीक्षण के दौरान निर्माण में प्रयुक्त की जा रही सरिया, सीमेंट, सफेद बालू समेत अन्य सामग्री मानकों के अनुरूप नहीं पाई गई थी। उन्होंने पत्र में यह भी लिखा था कि निर्माण कार्य में भारी अनियमितताएं की जा रही हैं और समय रहते कार्रवाई न होने पर किसी बड़े हादसे की आशंका है।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि शिकायत पर समय रहते जांच होती और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाती, तो आज मजदूरों की जान खतरे में न पड़ती। घटना के बाद लोगों में भारी रोष व्याप्त है।

Breaking News:

Recent News: