बीएसए ने निरीक्षण के दौरान में पठन-पाठन की गुणवत्ता को परखा छात्राओं के साथ किया भोजन
पीलीभीत। नवागत बीएसए रौशनी ने शनिवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पूरनपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बच्चों के पठन-पाठन की गुणवत्ता,भोजन और साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।उन्होंने ने बेहतर शिक्षा बनाए जाने पर जोर दिया। विद्यालय में साफ सफाई व्यवस्था ठीक रखने के निर्देश दिए। बीएसए रौशनी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया। शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए वार्डन को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालय में शिक्षा गुणवत्ता ऐसी बनाएं कि बच्चे का नामांकन बढ़ा रहे। शिक्षा बेहतर होगी, बच्चों का नामांकन अपने आप बढ़ जाएगा। विद्यालय में इस तरह का माहौल बनाएं।बीएसए रौशनी ने विद्यालय की छात्राओं के साथ भोजन ग्रहण किया उसके बाद पढ़ाई के बारे में छात्राओं से बातचीत की छात्राओं ने बीएसए की बातों को ध्यान पूर्वक सुना और उनके प्रश्नों का उत्तर दिया।निरीक्षण के दौरान विद्यालय की वार्डन पूनम कटियार सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा हैं।
