Search News

जानकीपुरम क्षेत्र मे अवैध खनन का मामला ज़ोरों पर,राहगीरों की आफत मे जान...

लखनऊ
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Rahul Gupta
  • Updated: January 15, 2025

 कैनविज टाइम्स 

 लखनऊ जानकीपुरम ।अवैध खनन पर सरकारी अंकुश लगाए नही लग रहा कारण साफ है कि सरकारी विभाग इसे रोकने मे नाकाम ही साबित हो रहे हैं लेकिन इसकी दिन रात हों रही सप्लाई आम लोगों पर भारी पड़ने लगी है बुद्धवार की सुबह जानकीपुरम नहर रोड पर मिट्टी से लदा ट्रेक्टर ट्रॉली अचानक पलट गया जिससे भारी ट्रेफिक के बीच लोगों की जान बची गनीमत ये रही कि वहां कोई बड़ा हादसा नही हुआ।जानकीपुरम नहर रोड पर अक्सर मिट्टी की सप्लाई देखी जाती है यहाँ दिन हो या रात हमेशा डम्पर और ट्रेक्टर ट्रॉली मिट्टी की अवैध सप्लाई करते नज़र आते रहते है जिससे आवागमन तो बाधित होता ही है लोगों की जान भी आफत मे रहती है और तो और गाड़ी मे नंबर प्लेट तक नही रहती जो साफ दर्शाता है कि दाल मे कुछ काला है लेकिन अफ़सोस हमारी ज़िम्मेदार पुलिस को इसकी भनक तक नही लगती अब ऐसे मे सवाल ये खड़ा होता है कि क्या ये सब उनके संरक्षण मे होता है या उनकी सुविधा के लिए कोई शुल्क भी लिया जा रहा है जो भी है इससे सरकारी मंशा ज़रूर धूमिल हों रही है।


 

Breaking News:

Recent News: