संतोष यादव कुंभ नगर प्रयागराज
प्रयागराज महाकुंभ 2025 में अमृत स्नान करने के लिए देश ने पूरी दुनिया से लोग संगम की ओर खिंचे चले आ रहे हैं मुकेश नाम पर खत्म होने के बाद ही लाखों की तादाद में घर जनपद व प्रदेशों से लोग संगम की ओर चले आ रहे हैं रविवार होने के कारण नैनी क्षेत्र के कई इलाकों में सुबह से ही भीषण जाम लग रहा नैनी स्टेशन झिवकी रेलवे स्टेशन समेत जमुनापार क्षेत्र में बनाई गई दर्जनों पार्किंग खुल रही स्टेशनों के बाहर भीड़ खचाखच भरी रही जिसे संभालने में पुलिस के पसीने छूट गए दिल्ली में हुई घटना के बाद से स्टेशन पर फोर्स की मौजूदगी बढ़ा दी गई है शिव की वह नैनी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी आरपीएफ समेत अन्य पुलिस बल यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए रूट डायवर्जन करके उन्हें उनके गंतव्य तक भेज रही है नैनी के मिर्जापुर मार्ग पर लेप्रोसी चौराहा से लेकर मेवा लाल बगिया तक भीषण जाम लग रहा लोग छह घटे 8 घंटे गाड़ियों में बैठकर 6 किलोमीटर का सफर तय कर रहे हैं उसके बाद भी लोगों में गंगा मैया के प्रति आस्था बनी हुई है