Search News

झारखंड के आईजी अभियान ने की समीक्षा बैठक,बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दिए निर्देश

रांची
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: October 18, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

झारखंड के पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) सह स्टेट पुलिस नोडल पदाधिकारी डॉ. माईकलराज एस ने शनिवार को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में बिहार से लगते झारखंड राज्य के जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ व्यापक रूप से सुरक्षा की समीक्षा की गयी। पुलिस महानिरीक्षक की समीक्षा बैठक में हजारीबाग, गढ़वा, चतरा, गिरिडीह, गोड्डा, पलामू, कोडरमा, देवघर, साहेबगंज और दुमका के पुलिस अधीक्षक शामिल हुए। बैठक के दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस अधीक्षकों को बिहार-झारखंड के सीमावर्ती जिलों में अपराधियों, असामाजिक तत्वों एवं नक्सलियों के विरूद्ध अभियान चलाने का निर्देश दिया। साथ ही अवैध शराब, मादक पदार्थ, अवैध आग्नेयास्त्र और अवैध धन के अंतरराज्यीय संचारण की रोकथाम के लिए स्थापित किये गये अंतरराज्यीय चेक पोस्ट, मिरर चेक पोस्ट के कार्यों की समीक्षा की गयी। पुलिस महानिरीक्षक ने सभी बिन्दुओं पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा। उन्होंने मिरर चेक पोस्ट सक्रिय करने, अंतर्राज्यीय वांछित अपराधियों-वारंटियों और हिस्ट्रीशीटरों के बारे में संयुक्त रूप से सूचना साझा करते कार्रवाई करने का निर्देश दिया, साथ ही सक्रिय अंतरराज्यीय संगठित अपराध और आपराधिक गिरोहों के सरगना सहित उनके सदस्यों तथा बिहार राज्य के वांछित अपराधकर्मी, जो झारखंड राज्य के निवासी हैं, उनके विरूद्ध संयुक्त कठोर कार्रवाई करने के लिए संबंधित पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया गया, ताकि बिहार विधानसभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके। बिहार विधानसभा का चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से यह बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक सुनिल भाष्कर, पुलिस उपमहानिरीक्षक धनंजय कुमार सिंह और सभी सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधीक्षक भी शामिल थे।

Breaking News:

Recent News: