Search News

डीपीएस में हुआ दिवाली कार्निवाल के साथ भव्य डांडिया नाइट का आयोजन

डीपीएस
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Dhirendra Mishra
  • Updated: October 17, 2025

लखनऊ, कैनविज टाइम्स संवाददाता। शहीद पथ स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को डांडिया नाइट व दिवाली कार्निवाल का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय की मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी स्वाति पाल, प्रधानाचार्या मंजू लखन पाल, उप प्रधानाचार्या स्वाति मेहरोत्रा तथा मुख्य प्रवेश संचालिका दिव्या सिंह मौजूद रही। डीपीएस के प्रांगण में लगे वोकल फार लोकल के उद्देश्य से मिट्टी के दियों के स्टाल, हस्तकला उत्पाद, सबके मनोरंजन के लिये बच्चों द्वारा लगाये गये विभिन्न खेलों के स्टॉल तथा विभिन्न प्रकार के फूड स्टॉल मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र रहे। वहीं डांडिया नाइट में सभी ने पारंपरिक संगीत की धुन पर 'नृत्य करके खूब मस्ती की। कुम्हारों ने सबके सम्मुख अपनी "माटी -कला "का भी प्रदर्शन किया। स्कूल की तरफ से बताया गया कि ऐसे उत्सवों का उद्देश्य हमारी विरासत तथा संस्कृति को भावी पीढ़ी को जो छात्रों के रूप में है उसे हस्तांतरित करना है। कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए। जिससे छात्र अपनी संस्कृति और त्योहारों की जानकारी प्राप्त करते हैं।

Breaking News:

Recent News: