कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
दीपावली और छठ पर्व पर ट्रेनें फुल हो गई हैं। पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र व गुजरात रूट से उत्तर प्रदेश के जौनपुर आने वाली किसी भी नियमित ट्रेन में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है। यहां तक कि त्यौहार को मद्देनजर जौनपुर से गुजरने वाली 9 स्पेशल ट्रेनों में भी टिकटों को लेकर बड़ी समस्याएं खड़ी हो गयी हैं। स्पेशल ट्रेनों में भी नो रूम (कोई जगह नहीं) की स्थिति बनी हुई है। मुम्बई के लिए दो स्पेशल ट्रेनें है जो गोरखपुर से कुर्ला तक चलाई जा रही हैं।गोरखपुर से पुणे के लिए एक स्पेशल ट्रेन है। छपरा से उधना के लिए 3 ट्रेन हैं। राजगीर से हरिद्वार के लिए एक स्पेशल ट्रेन है। वहीं बरौली से बांद्रा के लिए एक स्पेशल ट्रेन है। शनिवार को छपरा से जौनपुर जक्शन होते हुए उधना के लिए दोपहर में 3 स्पेशल ट्रेन है। गोरखपुर से जौनपुर होते पुणे जाने के लिए एक स्पेशल ट्रेन जो रविवार की सुबह है। गोरखपुर से जौनपुर होते हुए कुर्ला तक शुक्रवार को 2 स्पेशल ट्रेन हैं, जो जौनपुर से दोपहर में जाएगी। मुम्बई लोकमान्य तिलक गोदान, गाजीपुर-बांद्रा, महानगरी एक्सप्रेस में नो रूम है। दीपावली व छठ पर्व आने में कुछ ही दिन बचे रह गए हैं। ऐसे में रोजगार के लिए महानगरों में रह रहे बड़ी संख्या में लोग घर वापसी कर रहे हैं। इस दौरान ट्रेनों व बसों में भीड़ बढ़ेगी। हालांकि यात्रियों को त्योहारी सीजन में परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके मद्देनजर रेलवे की ओर से विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसके बावजूद लंबी दूरी के ट्रेनों में सीटें फुल हो जा रही हैं। जिले के काफी संख्या में लोग दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार आदि राज्यों में नौकरी या कामकाज के सिलसिले में रहते हैं, जो दीपावली पर घर लौटते हैं। इसके लिए पहले सीट आरक्षित करा लेने से सफर सुहाना हो जाता है। यही वजह है कि दो महीने पहले ही आरक्षण कराए जाने लगे। इस मामले में हिन्दुस्थान समाचार से शनिवार को बात करते हुए आरक्षण प्रभारी जंक्शन सुनील मिश्रा ने बताया कि मुंबई से आने वाली गोदान एक्सप्रेस में 153 वेटिंग के बाद नो रूम हो गया है। गाजीपुर दीपावली व छठ पर्व पर ट्रेनों में भीड़ अधिक रहती है। जो पहले से टिकट निकाल लिए हैं उनका यात्रा कुछ आसान है और जो नहीं ले पाए हैं उनको परेशानी हो रही है। ट्रेनों में अधिकतर सीटें आरक्षित हो चुकी हैं। बांद्रा व महानगरी में भी 100 के ऊपर वेटिंग होने पर नो रूम हैं। इसके अलावा दादर वाराणसी सुपर फास्ट, सुहेलदेव व दून एक्सप्रेस में भी नो रूम की स्थिति बनी है। वहीं श्रमजीवी, फरक्का, बेगमपुरा आदि ट्रेनों में सीटें खाली नहीं हैं। इसमें भी लंबी वेटिंग है। लोकमान्य तिलक-मऊ त्योहार विशेष ट्रेन में वेटिंग लिस्ट 119 पहुंच गई हैं। 19 अक्टूबर को भी इसमें नो रूम है।