Search News

पंजाब में हड़ताल के बीच हिंसा: SHO को आग लगाने की कोशिश, 10 कर्मचारी गिरफ्तार

संगरूर
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 29, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

 पंजाब में चल रही रोडवेज और पीआरटीसी यूनियनों की हड़ताल के बीच शुक्रवार को बड़ा हिंसक विवाद सामने आया है। संगरूर के धूरी बस स्टैंड पर प्रदर्शन के दौरान यूनियन के कुछ सदस्यों पर पुलिस ने एसएचओ पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। इस घटना में एसएचओ इंस्पेक्टर जसवीर सिंह घायल हुए हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए PRTC, पंजाब रोडवेज और पनबस यूनियन के 10 कर्मचारियों पर हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। सभी आरोपितों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। इंस्पेक्टर जसवीर सिंह ने अपने बयान में बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग 8:30 बजे यूनियन के पदाधिकारी और वर्कर बस स्टैंड में खड़ी सरकारी बसों को बाहर सड़क पर रोक रहे थे, जिससे आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। इसी दौरान विवाद बढ़ा और प्रदर्शनकारियों ने उन पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटनास्थल की वीडियोग्राफी तथा अन्य सबूतों की जांच जारी है। प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट किया है कि हिंसा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Breaking News:

Recent News: