Search News

प्रधानमंत्री ने दूरदर्शन के ‘सुप्रभातम्’ कार्यक्रम की सराहना की, भारतीय परंपराओं को बताया प्रेरणादायी

नई दिल्ली
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: December 8, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले ‘सुप्रभातम्’ कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम सुबह की शुरुआत को ताजगी और सकारात्मकता से भर देता है। इसमें योग से लेकर भारतीय जीवन-शैली के विभिन्न पहलुओं पर सारगर्भित चर्चा की जाती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय परंपराओं और मूल्यों पर आधारित यह कार्यक्रम ज्ञान, प्रेरणा और सकारात्मकता का अनूठा संगम है, जो दर्शकों को न केवल जागरूक करता है, बल्कि संस्कृति से भी जोड़ता है। उन्होंने ‘सुप्रभातम्’ कार्यक्रम के विशेष खंड ‘संस्कृत सुभाषितम्’ का भी उल्लेख किया और कहा कि यह खंड भारत की संस्कृति और विरासत के प्रति नई जागरूकता पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला सुप्रभातम् कार्यक्रम सुबह-सुबह ताजगी भरा एहसास देता है। इसमें योग से लेकर भारतीय जीवन शैली तक अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा होती है। भारतीय परंपराओं और मूल्यों पर आधारित यह कार्यक्रम ज्ञान, प्रेरणा और सकारात्मकता का अद्भुत संगम है।

Breaking News:

Recent News: