Search News

फाजिल्का में बस-ट्रक की भीषण टक्कर: दो की मौत, 15 घायल

पंजाब
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 27, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

फाजिल्का-मलौत रोड पर टाहलीवाला बोदला गांव के पास मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक निजी बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब बस में सवार करीब 40 यात्री मलौत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने संतुलन खो दिया और दोनों वाहनों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए तथा राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत फाजिल्का सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर यात्रियों का उपचार कर रहे हैं। फाजिल्का सरकारी अस्पताल के डॉ. करण ने बताया कि ट्रक में सवार कुल पाँच लोगों में से तीन समेत कुल 15 घायलों को अस्पताल लाया गया है। उन्होंने बताया कि दो यात्रियों की मौत हो चुकी है, जबकि एक घायल की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, तेज रफ्तार और वाहन नियंत्रण खोना हादसे की बड़ी वजह हो सकती है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है, वहीं प्रशासन ने घायलों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

Breaking News:

Recent News: