Search News

बंगाल की खाड़ी में उठा नया तूफान ‘दितवाह’, दक्षिण भारत के 5 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

बंगाल की खाड़ी
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 28, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

भारत के दक्षिणी राज्यों के लिए मौसम एक बार फिर चुनौतीपूर्ण होने जा रहा है। चक्रवात 'सेन्यार' के कमजोर पड़ने के बीच बंगाल की खाड़ी में एक और तूफान ने दस्तक दे दी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि यह नया तूफान ‘दितवाह’ है, जो तेज़ी से ताकत जुटा रहा है और तटीय इलाकों में मौसम बिगाड़ सकता है। गुरुवार को बंगाल की खाड़ी में बना गहरा दबाव चक्रवात दितवाह में तब्दील हो गया। आईएमडी ने इसे देखते हुए प्री-साइक्लोन अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के अनुसार, तूफान दितवाह का रूख उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी, दक्षिण आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल की ओर है। इन राज्यों में 30 नवंबर तक मौसम बेहद खराब रहने की संभावना जताई गई है।

भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि दितवाह के असर से कई राज्यों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।

तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश की संभावना है।

शुक्रवार को दक्षिण तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जबकि कुछ इलाकों में सामान्य से अधिक बरसात भी हुई।

शनिवार को पूरे तमिलनाडु में बारिश के व्यापक होने का अनुमान है।

विशेषकर तंजावुर, अरियालुर, पेरम्बलुर, कल्लाकुरिची, तिरुवन्नामलाई, वेल्लोर, रानीपेट, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चेन्नई में भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है।

30 नवंबर तक खराब रहेगा मौसम

आईएमडी ने अनुमान लगाया है कि 30 नवंबर तक तटीय और आंतरिक क्षेत्रों में हवाओं की गति बढ़ सकती है, समुद्र में ऊंची लहरें उठ सकती हैं और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

मछुआरों को सख्त चेतावनी

दितवाह चक्रवात को देखते हुए मछुआरों के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

1 दिसंबर तक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, मन्नार की खाड़ी, कोमोरिन क्षेत्र और तमिलनाडु-पुडुचेरी तट पर जाने से रोक लगा दी गई है।

समुद्र में मौजूद मछुआरों से तुरंत सुरक्षित तटों पर लौटने की अपील की गई है।

दितवाह और सेन्यार दोनों तूफानों के एक साथ सक्रिय होने से दक्षिण भारत के लिए खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग लगातार हालात की निगरानी कर रहा है और लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी है।

Breaking News:

Recent News: