लखनऊ।बेज़ुबान की आवाज़ बन कर कार्य कर रहा सोसाइटी फॉर एनिमल वेलफेयर द्वारा बोरवल मे फंसे कोबरा सर्प को जान जोखिम मे डालते हुए उसका रेसक्यू किया गया और उसे वहां से सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया जिससे ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली। आपको बता दे कि सोसाइटी फॉर एनिमल वेलफेयर को फोन पर कोमल यादव द्वारा सूचना दी गई कि उनका खेत जो कि इटौंजा रायपुर राजा सीतापुर रोड में है वहां उस खेत मे बने बोरवेल के चैम्बर में जो कि लगभग 30फुट गहरा है उसमे कोई सांप है जो की तेज़ तेज़ आवाज़ कर रहा है जिससे काफी डर का माहौल बना हुआ है। इसकी सूचना पर सर्प रक्षक अनूप और मुकेश दोनों सर्प रक्षक रेस्कयू करने घटना स्थल पर पहुंचे जहाँ खतरा बहुत था फिर भी जो हो सका वो सुरक्षा उपाय किया और ये भी कन्फर्म किया कि बोरवेल में अक्सीजन है या नहीं संतुष्ट होने पर रेसक्यू किया गया तो वो आवाज़ सर्प कोबरा की थी जो काफ़ी बड़ा और काला था दोनों सर्प रक्षको ने वहां के लोगों ने जानकारी दी और जागरूक भी किया और उसको सुरक्षित स्थान पर आज़ाद कर दिया गया।