Search News

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने की अपनी 117 टीम की घोषणा ,9 महिलाओं को जिम्मेदारी

रायपुर
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: December 3, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने अपनी नई टीम की संगठनात्मक नियुक्तियों की मंगलवार की बीती शाम घोषणा कर दी । सूची में में 36 विधानसभा में से केवल एक विधानसभा सीट के लिए महिला नेता को प्रभारी बनाया गया है। वहीं, प्रकोष्ठों में 2 और जिलों में 6 महिलाओं को मौका दिया गया है। किरण सिंहदेव ने युवाओं, अनुभवी नेताओं और सक्रिय कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी है। किरण सिंहदेव की टीम में जिला संगठन प्रभारी और सह प्रभारियों की भी नियुक्तियां की गई हैं। रायपुर शहर की जिम्मेदारी राजेंद्र शर्मा और रायपुर ग्रामीण की कमान सुरेंद्र पाटनी को सौंपी गई है। बिलासपुर ग्रामीण की जिम्मेदारी प्रबल प्रताप जूदेव को दी गई है। भूपेंद्र सवन्नी, केदारनाथ गुप्ता और संजय श्रीवास्तव का संगठन में कद बढ़ा है। भूपेंद्र सवन्नी को जांजगीर–चांपा, केदारनाथ गुप्ता को भानुप्रतापपुर और संजय श्रीवास्तव डोंगरगांव विधानसभा का प्रभार सौंपा गया है। वहीं, अमित चिमनानी को गरियाबंद विधानसभा का प्रभार सौंपा गया है। भाजपा ने प्रकोष्ठों में संयोजक और सह-संयोजकों की भी नियुक्तियां कर दी है। मछुआरा प्रकोष्ठ, झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ, आर्थिक प्रकोष्ठ, एनजीओ प्रकोष्ठ और बुनकर प्रकोष्ठ समेत अलग प्रकोष्ठों के लिए संयोजक और सह संयोजक की नियुक्ति की गई है।

Breaking News:

Recent News: