Search News

सस्ते टमाटर न देने पर भड़के डॉक्टरों ने दुकानदार को जमकर पीटा, वीडियो वायरल

इटावा
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: October 9, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में स्थित सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में तैनात डॉक्टरों की गुंडई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। डॉक्टरों ने 20 रुपये किलो टमाटर न देने पर एक दुकानदार को लात घूंसों से जमकर पीटा है। मारपीट के मामले में घायल पीड़ित दुकानदार द्वारा शिकायत न मिलने की बात कहकर सीसीटीवी में कैद डॉक्टरों की हरकत के बावजूद पुलिस कार्रवाई से पल्ला झाड़ रही है। पीड़ित दुकानदार औरैया जनपद के बाहरपुर निवासी नेम सिंह ने गुरुवार को  बताया कि वह पिछले कई वर्षों से अपने बहनोई प्रमोद कुमार निवासी गोल चौराहा सैफई के यहां रहकर सब्जी की दुकान लगाता है। उसने बताया कि बीती रात बुधवार को करीब साढ़े नौ बजे सैफई पीजीआई के कुछ डॉक्टर उसकी दुकान पर सब्जी खरीदने आए। उन्होंने जब टमाटर का भाव पूछा तो नेम सिंह ने 40 रुपये प्रति किलो बताया। इस पर डॉक्टरों ने 40 रुपये किलो में टमाटर देने को कहा। मना करने पर डॉक्टर भड़क गए और बहस करते हुए हाथापाई करने लगे। पीड़ित की माने तो पांच-छह डॉक्टरों ने मिलकर दुकान के अंदर घुसकर उसे लात घूंसों से मारा पीटा और एक डॉक्टर ने उसका मोबाइल को छीनकर जमीन पर पटक कर ताेड़ दिया। इस मारपीट में उसके मुंह और नाक से खून आ गया। थाना प्रभारी सैफई भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमरसीपुर मोड़ पर एक दुकानदार के साथ मारपीट की घटना हुई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितो को चिन्हित कर लिया गया है लेकिन पीड़ित दुकानदार की तरफ से पुलिस को अभी तक कोई भी लिखित में शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। जैसे ही दुकानदार की तरफ से शिकायत मिलती है कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

Breaking News:

Recent News: