Search News

आईपीएल 2025: केकेआर से 14 रन की हार के बाद बोले विप्रज निगम – शॉट सिलेक्शन सही नहीं रहा

क्रिकेट
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kanwhiz Times
  • Updated: April 30, 2025

कैनविज टाइम्स, स्पोर्ट्स डेस्क।

आईपीएल 2025 के एक अहम मुकाबले में मंगलवार रात अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 14 रन से हार का सामना करना पड़ा। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 204 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 190 रन ही बना सकी।

दिल्ली की ओर से फाफ डु प्लेसिस (62 रन, 45 गेंद), कप्तान अक्षर पटेल (43 रन, 23 गेंद) और युवा बल्लेबाज विप्रज निगम (38 रन, 19 गेंद) ने संघर्षपूर्ण पारियां खेलीं, लेकिन टीम जीत की दहलीज पार नहीं कर सकी।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में विप्रज निगम ने कहा, “हमारी योजना शुरू से यही थी कि हम उनके दो मुख्य स्पिनर्स को टारगेट करें और हमने वैसा ही किया। लेकिन कुछ मौकों पर शॉट सिलेक्शन सही नहीं रहा और वहीं से मैच हमारे हाथ से फिसला।”

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले पर उन्होंने बताया, “हमें उम्मीद थी कि बाद में ओस गिरेगी जिससे बल्लेबाजी आसान हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा था। पहले पारी में 200+ और दूसरी में 190 रन बने, जिससे साफ है कि यह एक बैटिंग फ्रेंडली पिच थी।”

अपने अब तक के आईपीएल सफर को लेकर विप्रज ने कहा, “क्रिकेट एक सफर है जिसमें उतार-चढ़ाव आते हैं। सबसे जरूरी है आपका माइंडसेट और टीम का माहौल। मुझे अक्षर भैया, केएल भैया और बाकी सीनियर खिलाड़ियों से हमेशा सहयोग मिला है।”

कुलदीप यादव से दोस्ती पर उन्होंने कहा, “हम डोमेस्टिक क्रिकेट में एक साथ खेलते हैं, इसीलिए हमारी अच्छी बॉन्डिंग है। आईपीएल से पहले भी हमने काफी बातचीत की थी, और उन्हें टीम में पाकर अच्छा लगता है।”

दिल्ली कैपिटल्स इस समय अंक तालिका में चौथे स्थान पर है और अब अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी, जिसमें टीम जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में वापसी की कोशिश करेगी।

क्या आप दिल्ली कैपिटल्स की अगली जीत की उम्मीद कर रहे हैं?


 

Breaking News:

Recent News: