Search News

इलेट्स अर्बन इनोवेशन एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर समिट में सहभागी हुए मुख्यमंत्री

इलेट्स अर्बन इनोवेशन एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर समिट
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: September 13, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल शनिवार को इलेट्स अर्बन इनोवेशन एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर समिट में सहभागी हुए। वडोदरा के लोगों को फिर एक बार बच्चों के प्रति प्रेम एवं सरलता(ऋजुता) का मुख्यमंत्री का सानिध्य मिला। इलेट्स अर्बन इनोवेशन एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर समिट में सहभागी हुए मुख्यमंत्री ने एक प्रज्ञाचक्षु (नेत्रहीन) छात्रा को स्टेज पर माइक दिलाकर उसकी बातें स्नेहपूर्वक सुनीं। इस समिट में कुछ यूँ हुआ कि उर्मि स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया, जिनमें इसी विद्यालय में कक्षा 10 में अध्ययनरत गौरी शार्दुल भी शामिल थी। गौरी ने स्वयं बनाए गए स्केच की फ्रेम मुख्यमंत्री को देकर उनका स्वागत किया। पेंसिल से खींची गई तस्वीर देखकर मुख्यमंत्री प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि गौरी प्रज्ञाचक्षु होने के बावजूद सुंदर चित्रकारी कर सकती है। इसलिए मुख्यमंत्री ने जब इस छात्रा से बातचीत की, तो गौरी ने मुख्यमंत्री से कहा, “सर, मुझे दो शब्द कहने हैं। मुख्यमंत्री छात्रा गोरी की भावना को तुरंत समझ गए। उन्होंने तत्काल एक माइक स्टेज पर मंगवाया और बच्ची को उसकी बात कहने के लिए दे दिया। गौरी ने भी बिना किसी प्रकार के भय या संकोच के कहा, “सुगम्य भारत अभियान के कारण दिव्यांगजनों के अनुकूल इमारतों, बस स्टैंड्स, रेलवे स्टेशनों का निर्माण किया जा रहा है। ऐसे बच्चों के लिए सरकार द्वारा ब्रेल लिपि की सुविधा से युक्त शिक्षा सहित सुविधाएँ की जा रही हैं, जिससे दिव्यांगजनों की राह आसान हुई है।” इस प्रकार गौरी ने बहुत ही सुंदर ढंग से अपनी बात प्रस्तुत की। इससे मुख्यमंत्री की सादगी और उनके बच्चों के प्रति प्रेम का एक बार फिर से सबको परिचय हुआ। साथ ही छात्रा की बात सुनकर भी सभी को आनंद हुआ। उनके साथ उर्मि स्कूल की सरगम गुप्ता और राधिका नायर भी सहभागी हुईं।

Breaking News:

Recent News: