Search News

एएफसी एशियन कप 2027 क्वालिफायर: बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए भारतीय टीम घोषित, रयान विलियम्स शामिल

नई दिल्ली
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 15, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच खालिद जमील ने मंगलवार को ढाका में होने वाले एएफसी एशियन कप 2027 क्वालिफायर के लिए शनिवार को 23 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया में जन्मे रयान विलियम्स, जिन्हें हाल ही में भारतीय पासपोर्ट मिला है, टीम के साथ ढाका पहुंचे हैं। हालांकि वह मैचडे स्क्वॉड में तभी शामिल हो पाएंगे जब फुटबॉल ऑस्ट्रेलिया, फीफा और एएफसी से आवश्यक मंज़ूरी मिल जाएगी। भारतीय टीम ने 6 नवंबर से बेंगलुरु में प्रशिक्षण किया और शनिवार शाम को ढाका पहुंची। पिछले महीने सिंगापुर से हार के कारण भारत की क्वालिफिकेशन की उम्मीदें समाप्त हो चुकी हैं, ऐसे में यह मैच भारत के लिए औपचारिकता भर है। भारत ग्रुप ‘C’ में दो अंकों के साथ सबसे नीचे है। हालांकि बांग्लादेश भी समान अंकों पर है।

पूरी टीम इस प्रकार है-

गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू, ऋतिक तिवारी, साहिल।

डिफेंडर: आकाश मिश्रा, अनवर अली, बिकाश युम्नाम, ह्मिंगथानमाविया राल्टे, जय गुप्ता, प्रमवीर, राहुल भेके, संदीश झिंगन।

मिडफील्डर: ब्रिसन फर्नांडिस, ललरेम्तलुआंगा फानई, मकार्टन लुई निक्सन, महेश सिंह नाओरेम, निखिल प्रभु, सुरेश सिंह वांगजम।

फॉरवर्ड: एडमंड लालरिंदिका, ललियानजुआला छांगते, मोहम्मद सनन, रहीम अली, रयान विलियम्स, विक्रम प्रताप सिंह
 

Breaking News:

Recent News: