Search News

एसडीएम ने किया निरीक्षण

क्रय केंद्र
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Rahul Singh
  • Updated: December 12, 2024

एसडीएम ने किया कोरांव क्रय केंद्र का निरीक्षण
राहुल सिंह 
कोरांव प्रयागराज एसडीएम कोरांव आकांक्षा सिंह ने बृहस्पतिवार को कोरांव मे एक ही जगह चल रहे क्रय केन्द्रो का निरीक्षण किया एक क्रय केंद्र के जिम्मेदार नहीँ मिले उनको कागजात के साथ तलब किया गया है शेष तीन क्रय केन्द्रो पर जो कमिया पाई गईं उनको दुरुस्त रखने हेतु निर्देशित किया गया फिलहाल किसानो व समाजसेवीयों का आरोप है की जो जांच निरीक्षण किया जा रहा है केवल खानापूर्ति है  जिस तरह सें घपला किया जा रहा है यदि ईमानदारी सें जांच किया जाय तो परत दर परत भ्रष्टाचार की कलई खुल सकती है यदि अधिकारी ईमानदारी निष्पक्षता सें काम करने  लगे तो आज जो किसान अन्नदाता अपनी धान का उचित मूल्य नहीँ पा रहे उनका अपना हक मीलने लगे लेकीन नीजी ब्यापारी मिलरों के माध्यम सें सेटिंग बनाकर धान क्रय केंद्र पर पहुँचे तौल बिना हुये सीधे मिलरो द्वारा किसान को बुलाकर अंगूठा लगवा कर किसान के खाता मे पैसा भेजवाकर किसान सें 200 सौ रूपये प्रति कुंतल कमीशन लिया जा रहा है जिससे सरकार की छबि धूमिल हो रहा है एक तरफ सरकार जीरोटारलेंस नीति पर काम कर रही है वही दूसरी तरफ इनके जिम्मेदार मातहत ही अपनी जेब भरने मे तुले है एक पुरानी कहावत है टु डाल डाल तो मै पात - पात को चरितार्थ कर रहा कोरांव क्षेत्र मे संचालित हाट व समिति क्रय केंद्र व जिम्मेदाऱ अधिकारी  किसानो ने जिलाधिकारी प्रयागराज का ध्यान आकृस्ट कराते हुये जांच कार्रवाही की माँग की है 
फोटो 

Breaking News:

Recent News: