कि क्या गिल को इस वर्ल्ड कप के लिए जगह बनाने के बजाय इंतजार करना चाहिए था? और क्या यह विश्व कप सैमसन का होना चाहिए था? फिलहाल जवाब इतना ही है कि सैमसन स्क्वॉड में हैं, लेकिन प्लेइंग-11 में उनकी जगह की कोई गारंटी नहीं है। संजू सैमसन और गौतम गंभीर की बातचीत पिछले एक साल में कई बार सुर्खियों में रही है। एक पुरानी क्लिप में सैमसन बताते दिखते हैं कि गंभीर ने उनसे एक बेहद भरोसा देने वाली बात कही थी, 'अगर तुम लगातार 21 बार शून्य पर भी आउट हो तो, मैं तुम्हें ड्रॉप नहीं करूंगा।' हालांकि, मौजूदा परिस्थिति में सबकुछ बदल चुका है। पिछले एक साल में टी20 में जिस संयोजन के साथ भारतीय टीम उतर रही थी, अचानक उसमें बदलाव कर दिए गए। ओपनर बदल गए, मध्यक्रम बदल गया। सैमसन, जिनकी जगह टी20 विश्व कप प्लेइंग-11 में लगभग पक्की मानी जा रही थी, अब प्लेइंग-11 का भी हिस्सा नहीं हैं। गंभीर का उनको दिया भरोसा धरा का धरा रह गया, क्योंकि कोच ही अब इस पर यू-टर्न ले चुके हैं। पिछले चार टी20 मैचों में सैमसन भारतीय प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी तीन मैच और अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में उन्हें प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली। अब उनके टी20 विश्व कप में भी खेलने पर संशय है। पिछले साल ओपनिंग की जिम्मेदारी मिली
सैमसन को अक्तूबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई। इसके बाद सैमसन ने लगातार दो शतक जड़े। मे टी20 में लगातार शतकों पर शतक लगाने के बाद सैमसन ने कहा था, 'गौतम गंभीर एक बार मेरे पास आए और पूछा कि क्या हुआ। मैंने उनसे कहा कि मैं अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदल नहीं पा रहा हूं। तब उन्होंने मुझसे कहा- अगर तुम 21 बार भी शून्य पर आउट हो जाओ, तब भी मैं तुम्हें नहीं ड्रॉप करूंगा। उस बात ने मुझे बहुत सुरक्षित महसूस कराया और उसी भरोसे की वजह से मैं बाद में रन बना पाया।' सैमसन को गंभीर ने दिया भरोसा
यह बयान सैमसन के करियर के उस दौर से जुड़ा था जब वह शुरुआत तो करते थे, लेकिन बड़ी पारियों में बदल नहीं पाते थे। गंभीर ने उन्हें यह कहकर बैक किया कि सुरक्षित महसूस करो, टीम तुम्हारे पीछे खड़ी है। इसी भरोसे ने सैमसन को खुलकर खेलने का आत्मविश्वास दिया और उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार बड़े स्कोर किए, जिससे वे भारत के सबसे विस्फोटक टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों में शुमार होने लगे।
