Search News

कांग्रेस विधायक दल का नेता बनाए जाने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हाई कमान का जताया आभार

चंडीगढ़
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: September 30, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधायक दल का नेता बनाए जाने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि फिर से विधायक दल का नेता चुनकर पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताया है, उस पर वो खरा उतरने की भरपूर कोशिश करेंगे। जनता जनार्दन के मुद्दों को उठाने, सकारात्मक व संघर्षशील विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए कांग्रेस पूरी तरह तैयार है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नए प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह को भी हार्दिक बधाई दी है। हुड्डा ने उम्मीद जताई कि राव नरेंद्र पार्टी को मजबूत करने व आगे बढ़ने का कार्य करेंगे। साथ ही उन्होंने पूर्व अध्यक्ष चौधरी उदयभान के कार्यकाल की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि चौधरी उदयभान के नेतृत्व में पार्टी का वोट बैंक और दोनों बढ़े। उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। भूपेंद्र सिंह हुड्डा पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि 11 साल से सत्ता में होने के बावजूद बीजेपी के पास ना गिनवाने के लिए कोई उपलब्धि है और ना ही दिखाने के लिए कोई काम। 2014 से पहले जो हरियाणा प्रति व्यक्ति, आय प्रति व्यक्ति निवेश और विकास में नंबर वन था, आज वह विकास के हर एक पैमाने पर पिछड़ गया है।

Breaking News:

Recent News: