Search News

कुशीनगर से लखनऊ ,वाराणसी व प्रयागराज के लिए भर सकेंगे उड़ान

कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 22, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से यात्री लखनऊ, प्रयागराज और वाराणसी के लिए उड़ान भर सकेंगे। असम की विमानन कंपनी जेटविंग्स को (रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम) आरसीएस के तहत उड़ान का लाइसेंस मिला है। उड़ान की समयसारणी की घोषणा विंटर शिड्यूल में घोषित होगी। उड़ान सेवा के लिए कंपनी ने 80 सीटर बॉम्बार्डियर विमान की खरीद की है। आरसीएस स्कीम के तहत एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस नवसृजित रूट पर निविदा आमंत्रित की थी। विमानन कंपनी इंडिगो ने भी निविदा में प्रतिभाग किया था। 11 जुलाई को सम्पन्न निविदा में स्पाइस जेट को निविदा प्राप्त करने में सफलता मिली। अब दो साल से बंद एयरपोर्ट पर विंटर सीजन में फिर से चहल-पहल की उम्मीद बढ़ी है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे देश के बड़े शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू करने के लिए इंडिगो, आकासा जैसी बड़ी कंपनियों से संपर्क साधा है। एयरपोर्ट निदेशक प्राणेश राय ने बताया कि जेटविंग्स को लाइसेंस मिला है। विंटर शिड्यूल में समय सारणी आने की उम्मीद है। बहुत जल्द एयरपोर्ट पूरी तरह क्रियाशील हो जाएगा। देश के साथ साथ बड़े शहरों को भी उड़ान होगी।

Breaking News:

Recent News: