Search News

गोल्ड बीडिंग के नाम पर लाखों की ठगी, तीन आरोपित गिरफ्तार

फरीदाबाद
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 25, 2025

फरीदाबाद  में गोल्ड बीडिंग के नाम पर लाखों रुपए की ठगी मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने तीन और आरोपिताें को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, सेक्टर-89 फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने थाना साइबर सेंट्रल में दी शिकायत में आराेप लगाया कि उसके पास व्हाट्सएप पर पार्ट टाइम जॉब के लिए मैसेज आया और उसके पास एक लिंक भेजा गया, जिसमें गोल्ड में बीडिंग की जाती थी। इसके बाद उसे न्यूजीलैन्ड गोल्ड ग्रुप में जोड़ दिया गया, जहां लोग प्रतिदिन पैसा लगा कर अपने लाभ की जानकारी शेयर करते थे। जिसके बाद ठगों ने बिडींग के नाम पर उससे सात लाख 90 हजार 687 रुपए ऐंठ लिये। जिस शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने अमृतपाल (24) सिंह वासी रॉयल एस्टेट सोसाईटी, एसएएस नगर, जिरकपुर, पंजाब, युगम (23) निवासी रायपुर खुर्द, चण्डीगढ व संजीव कुमार (50) निवासी प्रताप कॉलोनी जिला पटियाला हाल एसएएस नगर, जिरकपुर, पंजाब को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि अमृतपाल ने खाताधारक विकाश से खाते ले रखे थे और खाते में आए हुए रूपयों को निकलवा कर वह युगम व संजीव को दे देता था। युगम व संजीव ने जिरकपुर में आनलाइन ट्रेडिंग/शेयर मॉर्केट में निवेश के लिए ऑफिस खोल रखा है और अमृतपाल इनके पास काम करता है। इस मामले में शिकायतकर्ता के पास व्हाट्सएप पर मैसेज व लिंक शेयर करने वाले, खाताधारक व खाता उपलब्ध करवाने वालों सहित तीन आरोपिताें को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार आरोपिताें को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

----
 

Breaking News:

Recent News: