कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
पीलीभीत। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने विकास क्षेत्र मरौरी के प्राथमिक विद्यालय दियोंनी केसरपुर,प्राथमिक विद्यालय पीलीभीत कोहना, प्राथमिक विद्यालय सैदपुर, प्राथमिक विद्यालय पिपरिया अगरु, प्राथमिक विद्यालय भमोरा एवं प्राथमिक विद्यालय गौहर का औचक निरीक्षण किया गया। सभी निरीक्षित विद्यालयों में उपस्थित छात्र संख्या ठीक पाई गई एवं शिक्षण कार्य कराया जा रहा था जोकि प्रशंसनीय था। प्रधान अध्यापकों को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन छात्रों की उपस्थिति 80% से कम नहीं होनी चाहिए। साथ ही समस्त छात्रों को प्रतिदिन ड्रेस में आने के लिए प्रेरित किया जाए। छात्रों की शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए छात्रों को निपुण बनाना सुनिश्चित करें । इसके साथ ही बरसात के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए समस्त निरीक्षित विद्यालयों के प्रधान अध्यापकों को निर्देशित किया गया कि विद्यालयों की छतों की अनिवार्य रूप से साफ सफाई कराई जाए जिससे बरसात का पानी निकाल सके, अन्यथा विद्यालय की छत खराब होकर पानी टपकने लगेगा इसका विशेष ध्यान दिया जाए। समस्त निरीक्षित विद्यालयों के प्रधान अध्यापकों को यह भी निर्देशित किया गया कि विद्यालय में प्राप्त कंपोजिट ग्रांट से विद्यालय की रंगाई पुताई, लघु मरम्मत कार्य अन्य मद में प्राप्त ग्रांट जैसे टीएलएम ग्रांट,वाला पेंटिंग, आदि का नियम अनुसार कार्य करते हुए उपभोग करना सुनिश्चित करें।साथ ही विद्यालयों की निरंतर साफ सफाई कराई जाए और विद्यालय में फुलवारी लगाते हुए विद्यालयों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जाए।उपरोक्त विद्यालयों के प्रधान अध्यापकों को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु विद्यालय समय से पहले या विद्यालय समय के बाद ग्राम भ्रमण करते हुए अभिभावक संपर्क करना सुनिश्चित करें। विद्यालय में समस्त कार्य स्टाफ आपसी सामाजस्व बना कर रखें तभी विद्यालय निपुण विद्यालय बन पाएगा।