Search News

झटका: फिर महंगा हुआ गैस सिलेंडर, कंपनियों ने बढ़ाए 73 रुपये प्रति सिलेंडर

  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Admin
  • Updated: August 1, 2021

डिजिटल डेस्क : गैस सिलेंडर के दाम एक बार फिर बढ़ा दिए गए हैं। सरकारी तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर के दाम में प्रति सिलेंडर 73.5 रुपये की बढ़ोतरी की है। कंपनियों ने इस महीने सिर्फ कमर्शियल गैस के दाम में बढ़ोतरी की है। वहीं, घरेलू एलपीजी पुरानी दर पर उपलब्ध होगी। दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1,500 रुपये से बढ़कर 1,623 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।

 घरेलू गैस सिलेंडर के दाम जुलाई में बढ़े हैं

14.2 किलो गैस सिलेंडर की कीमत पिछले महीने की तरह ही होगी। जुलाई में तेल कंपनियों ने प्रति सिलेंडर गैस सिलेंडर की कीमत में 25.50 की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 834.50 रुपये है, मुंबई में इसकी कीमत 834.50 रुपये है, कोलकाता में गैस सिलेंडर की कीमत 861 रुपये है और चेन्नई में इसकी कीमत 850.50 रुपये प्रति सिलेंडर है।

Breaking News:

Recent News: