Search News

तेज रफ्तार गाड़ी ने दिव्यांग नेपाली व्यक्ति को मारी टक्कर, चालक फरार

शिमला
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: September 27, 2025

 कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

राजधानी के छोटा शिमला थाना क्षेत्र में बीती रात एक सड़क हादसा सामने आया, जिसमें एक दिव्यांग नेपाली मूल के व्यक्ति को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसा 25 सितंबर की रात करीब आठ बजे शोडहर में पुजारली नंबर-4 के पास हुआ। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेपाली मूल का यह व्यक्ति, जो बोल और सुन नहीं सकता, सड़क किनारे पैदल जा रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन तेज रफ्तार से आया और उसे टक्कर मारकर चालक मौके से फरार हो गया। टक्कर लगने से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पीडब्ल्यूडी विभाग, पुजारली नंबर-4 सब-डिवीजन टिक्कर में चौकीदार के रूप में कार्यरत नर बहादुर ने पुलिस को दी। उनके बयान पर थाना छोटा शिमला में धारा 281, 125(ए) भारतीय न्याय संहिता एवं 187 मोटर वाहन अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी चालक को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

Breaking News:

Recent News: