Search News

दिल्ली धमाके के बाद रांची में अलर्ट, सुरक्षा-व्यवस्था चौकस

रांची
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 11, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

दिल्ली में लाल किला के पास सोमवार की शाम हुए धमाके के बाद झारखंड की राजधानी रांची में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश रंजन के निर्देश पर जिलेभर के सभी थाना प्रभारियों और ओपी प्रभारियों ने सोमवार की देर रात चेकिंग अभियान चलाया। यह चेकिंग अभियान मुख्य रूप से शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, भीड़भाड़ वाले बाजारों और संवेदनशील इलाकों में चलाया गया। इस दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहनों की गहनता से जांच की गई। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की और उनके पहचान पत्रों की बारीकी से जांच की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा और सुरक्षा में किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी। आम जनता से भी अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें और सुरक्षा एजेंसियों का सहयोग करें। एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी रखने को कहा गया है। उल्लेखनीय है कि झारखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से दिल्ली में विस्फोट के बाद झारखंड में अलर्ट जारी किया गया था। इसके बाद लगातार चेकिंग की जा रही है।

Breaking News:

Recent News: