कैनविज टाइम्स,स्पोर्ट्स डेस्क। भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक, वर्ल्ड चैंपियनशिप, कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स जैसे बड़े मंचों पर स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। लेकिन अब वह एक ऐसा कदम उठाने जा रहे हैं, जिसे वह अपनी सबसे बड़ी विरासत मानते हैं। पहली बार भारत में अंतरराष्ट्रीय स्तर की भाला फेंक प्रतियोगिता 'नीरज चोपड़ा क्लासिक' का आयोजन किया जा रहा है।
पंचकूला से बेंगलुरु शिफ्ट हुआ आयोजन
यह ऐतिहासिक प्रतियोगिता पहले हरियाणा के पंचकूला स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में होने वाली थी, लेकिन फ्लडलाइट्स में तकनीकी खामी के चलते अब यह 24 मई को बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।
अरशद नदीम को न्योता, भिड़ंत की उम्मीद
नीरज चोपड़ा की इस खास पहल में पाकिस्तान के ओलंपिक मेडलिस्ट अरशद नदीम को भी आमंत्रित किया गया है। हालांकि अभी तक उनकी ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अगर वह हिस्सा लेते हैं, तो मैदान पर नीरज बनाम अरशद की हाई वोल्टेज टक्कर देखने को मिल सकती है, जो फैंस के लिए एक बड़ा रोमांच होगा।
विश्वस्तरीय एथलीट लेंगे भाग
इस टूर्नामेंट में कई दिग्गज अंतरराष्ट्रीय एथलीट हिस्सा लेंगे, जिनमें शामिल हैं:
एंडरसन पीटर्स (ग्रेनेडा) – वर्ल्ड चैंपियन
जूलियस येगो (केन्या)
थॉमस रोहलर (जर्मनी) – 2016 ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट
कर्टिस थॉम्पसन (अमेरिका) – करंट वर्ल्ड लीडर
नीरज चोपड़ा (भारत) – ओलंपिक, वर्ल्ड, एशियन और कॉमनवेल्थ चैंपियन
नीरज बोले – यही मेरी असली विरासत है
वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीरज ने भावुक होते हुए कहा,
"जब मैं ओलंपिक या वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतता था, लोग पूछते थे अब आगे क्या? उन सपनों को तो मैंने पूरा कर लिया, लेकिन यह टूर्नामेंट करवाना मेरे लिए एक सपना था। इससे मुझे लगता है कि मैं भारतीय एथलेटिक्स को कुछ लौटाने में सफल हो रहा हूं।"
गौरतलब है कि नीरज ने भारत में आखिरी बार फेडरेशन कप 2024 में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने 82.27 मीटर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल जीता था।