Search News

नोएडा के सेक्टर 31 स्थित जर्जर फ्लैटों को तोड़कर नोएडा प्राधिकरण करेगा नवनिर्माण

नोएडा
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 27, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

नोएडा विकास प्राधिकरण सेक्टर 31 के सी -ब्लॉक स्थित करीब 40 साल पुराने बने जनता फ्लैट को तोड़कर दोबारा से यहां पर नए फ्लैट बनाएंगा। यहां स्थित 128 फ्लैटो को प्राधिकरण ने जर्जर घोषित कर दिया है। फ्लैटो को खाली करने के लिए प्राधिकरण वहां रहने वाले लोगों को नोटिस जारी कर रहा है। प्राधिकरण ने इन्हे तोड़कर री- डेवलपमेंट पॉलिसी के तहत फिर से बनवाने का निर्णय लिया है। अगली बोर्ड बैठक में पॉलिसी को विस्तार देने का प्रस्ताव रखा जाएगा। इसके बाद फ्लैट बनाने के लिए प्राधिकरण टेंडर जारी करेगा। नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर लोकेश एम ने बताया कि सेक्टर 31 के सी- ब्लॉक स्थित जनता फ्लैटो को प्राधिकरण ने जर्जर घोषित कर दिया है। निवासियों को फ्लैट को खाली करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि ये फ्लैट प्राधिकरण री- डेवलपमेंट पॉलिसी के तहत तुड़वाकर नए तरीके से बनवाएगा। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा आवंटित की गई अन्य दूसरी पुरानी सोसाइटियों का भी निरीक्षण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो सोसाइटी 30 साल पहले प्राधिकरण द्वारा बनाकर आवंटित की गई थी और जर्जर है उनका वर्क सर्किल वं नियोजन विभाग द्वारा निरीक्षण करवा कर उनकी रिपोर्ट मंगवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से सेक्टर 71,73, सेक्टर 66, सेक्टर 93, सेक्टर 122, सेक्टर 40 सहित विभिन्न सेक्टर में प्राधिकरण द्वारा बनाई गई सोसाइटी हैं जो 80 और 90 की दशक में बनाई गई थी। वही नोएडा प्राधिकरण द्वारा फ्लैटो को तोड़कर निर्माण करने के आदेश से वहां रहने वाले लोगों की स्थिति असमंजस में है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने सोमवार को घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद अपनी रिपोर्ट में लिखा था कि सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने अवैध निर्माण व अतिक्रमण किया है। स्थिति यह है इन फ्लैटों में गरीब तबके के लोग रहते हैं। अचानक फ्लैट खाली करने की वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। उन लोगों ने प्राधिकरण से वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है।

Breaking News:

Recent News: