• शैक्षिक गतिविधियों और छात्र छात्राओं के मनोरंजन के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम
लखनऊ, कैनविज टाइम्स संवाददाता। निशातगंज स्थित करामत पब्लिक स्कूल ने बच्चों के पढ़ाई के बोझ को कम करने के उद्देश्य से अन्य शैक्षिक गतिविधियों और छात्र छात्राओं के मनोरंजन के लिए अपने विद्यालय प्रागंण में 23 से 25 दिसम्बर तक तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रथम दिन विद्यालय में आर्ट एवं क्राफ्ट के साथ विज्ञान प्रदर्शनी से हुआ। जिसमें स्कूल के बच्चों द्वारा शिक्षिकाओं की देख-रेख और मार्ग दर्शन में आर्ट एवं क्राफ्ट के भिन्न-भिन्न सामानों सहित विज्ञान के विभिन्न मॉडल, चार्ट और प्रोजेक्ट बनाकर सजाए गये। जिन्हें देखने के लिए अधिक संख्या में अभिभावक आए और बच्चों से उनके मॉडल के बारे में प्रश्न पूछकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इसी के साथ दूसरे दिन बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां, नृत्य आदि प्रस्तुत किए जो वास्तव में मनमोहक रहे। जो एकता में अनेकता का प्रतीक थे।

इसके बाद अंतिम दिन क्रिसमस के उपलक्ष्य में एक बड़े क्रिसमस ट्री को बनाया गया और समूचे विद्यालय को गुब्बारों और रोशनी से सजाकर अपने आस पास के क्षेत्र को भी रोशन कर दिया जिसमें बच्चों के साथ पूरे स्कूल स्टाफ ने मनोरंजन किया। विद्यालय की निदेशिका एवं प्रधानाचार्या लिपिका चटर्जी ने बताया कि हम बच्चों को शिक्षित करने के साथ ही उन्हें सामाजिक गतिविधियों उनके कौशल विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं। हमारी कोशिश रहती है कि बच्चे पढ़ाई को बोझ न समझकर उसे रूचि के साथ पूरा करें इसीलिए समय-समय पर स्कूल में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जिससे बच्चों का मन मस्तिष्क भी स्वस्थ रहे और हमारे बच्चों के भीतर छुपी प्रतिभा को उभारने और उसे विकसित करने में हम उनकी मदद कर सके। चटर्जी ने बताया कि मेरे ड्रीम प्रोजेक्ट "मिशन खुशी" के अंतर्गत संचालित एक संस्था भी है। जहाँ असहाय, निर्धन लोगों को एक अच्छा जीवन व्यतीत करने में तन-मन-धन से सहयोग प्रदान करने के साथ उन्हें आत्म-निर्भर बनने की प्रेरणा दी जाती है और समय-समय पर उन सभी का भी मनोरंजन ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित कर धूमधाम से किया जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सांस्कृतिक मूल्यों, आपसी सदभाव और नैतिक शिक्षा को मजबूत करते हैं। उन्होंने सभी शिक्षिकाओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। पूरे विद्यालय परिसर में उल्लास और सौहार्द का वातावरण बना रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों के रूप में विद्यालय के प्रबंधक सैयद नावेद अहमद, फर्स्ट लेडी डॉ. फातिमा जोहरा उपस्थित रहीं।

