Search News

पहाड़ों की बर्फबारी से बढ़ी ठंड, दिल्ली-हरियाणा-पंजाब में बारिश का अलर्ट जारी

शिमला
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 6, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है। पहाड़ी राज्यों में हो रही ताजा बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में गुरुवार को हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है। बुधवार शाम से ही दिल्ली-एनसीआर, नोएडा, गाजियाबाद और हरियाणा के कई हिस्सों में ठंडी हवाएं चलने लगीं, जिससे तापमान 18 से 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।

दिल्ली में एक्यूआई में सुधार
बुधवार शाम से चल रही तेज बर्फीली हवाओं के कारण दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में सुधार देखा गया है। आनंद विहार में एक्यूआई 261 दर्ज किया गया। प्रदूषण में आई इस गिरावट से लोगों को राहत मिली है।

बर्फबारी से सर्दी ने बढ़ाई ठिठुरन
केदारनाथ, बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब सहित हिमालयी वादियों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग, सोनमर्ग, गुरेज और कुपवाड़ा के फरकिन टॉप इलाके में हुई बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरों पर रौनक लौट आई है। वहीं, कारगिल और लेह के खरदोंगला, शिंकुला और जंगला इलाकों में भी बर्फबारी जारी है।

हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर जारी
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की धौलाधार पहाड़ियों और लाहौल-स्पीति के ऊपरी इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है। उत्तराखंड के चारधाम क्षेत्र—केदारनाथ, बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब—में भी बर्फबारी देखने को मिल रही है। इन इलाकों में बर्फ की मोटी परत जम चुकी है, जिससे ठंड का असर और बढ़ गया है।

मौसम विभाग की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के भीतर दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश की संभावना जताई है। साथ ही, पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी के चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

Breaking News:

Recent News: