Search News

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भीमताल का सांसद भट्ट ने किया लोकार्पण

भीमताल
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 29, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

नैनीताल जनपद के भीमताल क्षेत्र में संचालित केंद्रीय विद्यालय को अंततः अपना नव निर्मित भवन प्राप्त हो गया है। लगभग 25 करोड़ 84 लाख रुपये की लागत से निर्मित इस भवन का लोकार्पण मंगलवार को नई दिल्ली स्थित भारतीय मंडपम से केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा वर्चुअल माध्यम से और मौके पर नैनीताल-उधमसिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने किया। इस अवसर पर भीमताल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्थानीय लोकसंस्कृति पर आधारित वंदना, स्वागत गीत, छोलिया नृत्य सहित विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। सांसद अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय भवन की सौगात के लिए धन्यवाद प्रकट किया। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सराहना करते हुए कहा कि यह नीति भारतीय मूल्यों पर आधारित है, जो हमारी वैदिक परंपरा और ज्ञान परंपरा को पुनर्जीवित कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत आज विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। कार्यक्रम में भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष सीमा टम्टा, केंद्रीय विद्यालय देहरादून संभाग के सहायक आयुक्त सुरजीत सिंह, विद्यालय की प्राचार्य अंजू सिंह, ललित मोहन बिष्ट सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Breaking News:

Recent News: