लखनऊ।भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 20 और 21 दिसंबर को विकास नगर के मिनी स्टेडियम में निःशुल्क अटल स्वास्थ्य मेला-6 आयोजित किया जायेगा।
स्वास्थ्य मेला संयोजक भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नेता डॉक्टर नीरज सिंह ने बताया कि केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह की प्रेरणा से विगत 5 वर्षों कि भांति इस वर्ष भी अटल जयंती के अवसर पर लखनऊ में वृहद स्तर पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है जो अटल जी को समर्पित है और उनको हमारी श्रद्धांजलि है।दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले में राजकीय चिकित्सालयों के साथ-साथ निजी चिकित्सालयों के चिकित्सकों द्वारा चिकित्सक उपकरण तथा अन्य संसाधनों की सुचारू रूप से व्यवस्था के तहत निःशुल्क चिकित्सकीय परीक्षण एवं निदान किया जायेगा। महिलाओं एवं बच्चों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अलग से विशेष व्यवस्था की जाएगी। दिवयाँग जन सशक्तिकरण हेतु जांच और प्रमाण पत्र वितरण के साथ ही ट्राई साइकिल, कृत्रिम अंगों एवं उपकरणों का भी निःशुल्क वितरण किया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के स्टाल लगाए जाएंगे।लाभार्थियों के लिए आयुष्मान कार्ड भी बनाया जायेगा।अन्य जांचों के साथ ही सर्वाइकल व स्तन कैंसर, मैमोग्राफी सहित दूसरे कैंसर की जांच भी होगी। खून और रेडियोलॉजी संबंधी जांच भी उपलब्ध रहेगी।दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल, कृत्रिम अंग व अन्य आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जाने हेतु सभी विधानसभाओं में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कैंप का आयोजन कर के रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है। पिछले वर्ष लगभग 23 000 जरूरतमंद लोगों ने स्वास्थ्य मेले में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त किया था। इस वर्ष भी बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित होंगे।अटल स्वास्थ्य मेला में एस.जी.पी.जी.आई.,मेडिकल कॉलेज सहित लगभग 100 से अधिक निजी अस्पताल और अन्य विभागों के स्टाल भी लगेंगे। जिनमें मुख्य रूप से मेदांता हास्पिटल, अपोलो मेडिक्स हास्पिटल, चंदन हास्पिटल, मेयो हास्पिटल,चरक हॉस्पिटल, मैक्स हास्पिटल,रीजेन्सी हास्पिटल, ग्लोब मेडिकेयर, वेल्सन मेडिसिटी, मिडलैंड हेल्थ केयर, चरक हास्पिटल, सहारा हास्पिटल, एरा मेडिकल कालेज, ओ.पी. चौघरी हास्पिटल, हेल्थ सिटी हास्पिटल, सरस्वती डेंटल कॉलेज, टी. एस. मिश्रा मेडिकल कालेज, इन्टीगरल मेडिकल कालेज, सन आई हास्पिटल, अवध हास्पिटल, सेवा हास्पिटल, नोवा हास्पिटल, गोयल हास्पिटल, नारायण सेवा संस्थान, शेखर हास्पिटल, जगरानी हास्पिटल, अजंता हास्पिटल, आइकन हास्पिटल, केयर डायग्नोस्टिक, एस.आर. हास्पिटल, आस्था सेंटर फॉर जेनेटिक मेडिसिन, खन्ना डायग्नोस्टिक, इप्सम हास्पिटल, एस.एच.एम. हास्पिटल, ए. एल.पी.एस. दिल्ली/लखनऊ, सी.एन.एस. हास्पिटल, टी.सी.आई. सेन्टर, टेंडर पाम सुपरस्पेस्लिटी हास्पिटल, एडवांस क्योर फिजियोथेरेपी सेन्टर, सेंट मेरी हास्पिटल, के. के. हास्पिटल, हरमैन हास्पिटल, एलँटरा कैंसर इंस्टीट्यूट, लखनऊ कैंसर हास्पिटल, मेडाक्स हास्पिटल एवं अन्य निजी चिकित्सालय सेवाएं उपलब्ध कराएंगे।स्वास्थ्य मेले में मातृ ,बाल,शिशु स्वास्थ्य सेवायें, टीकाकरण ,परिवार कल्याण सेवायें ,क्षय रोग नियंत्रण ,कुष्ठ रोग ,नाक, कान एवं गला रोग, हृदय रोग, कैंसर, नेत्र, दन्त, (नेफ्रो) गुर्दा सम्बन्धित रोग, चर्म रोग, मनोचिकित्सक, श्वास, हड्डी रोग, मधुमेह रोगों के चिकित्सा मौजूद रहेंगे।ई.सी.जी.एक्स-रे,अल्ट्रासोनोग्राफी, रक्त जाँच,ब्लड सुगर, एच.आई.वी, वी.बी.आर.एल. सहित समस्त पैथोलोजिकल जाँच भी निःशुल्क उपलब्ध रहेगी।पोषण, परिवार कल्याण, भारतीय चिकित्सा पद्धतियाँ , आर्युवेद, यूनानी,योग, होमयोपैथी, नेचुरोपैथी, नशा उन्मूलन विभाग द्वारा भी स्टाल लगाए जाएंगे।
