प्रतिभा का सम्मान और सपनों को नई उड़ान
पीलीभीत।आगामी 21 दिसंबर को जनपद के 'ब्लेस्ड चिल्ड्रन होम' खकरा, पीलीभीत में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन मेधावी छात्रों को सम्मानित करना है, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों और अभावों के बावजूद हार नहीं मानी और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का परचम लहराकर अपने लक्ष्यों को प्राप्त किया।
इस अवसर पर न केवल प्रतियोगी परीक्षाओं के सफल अभ्यर्थियों को, बल्कि स्कूल और जिला स्तर पर टॉप करने वाले प्रतिभावान बच्चों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। 'ब्लेस्ड चिल्ड्रन होम' संस्था का मूल उद्देश्य जिले के उन छिपे हुए हीरों को तलाशना है, जिनमें काबिलियत की कोई कमी नहीं है।लेकिन आर्थिक तंगी या सही मार्गदर्शन के अभाव में उनके सपने दम तोड़ देते हैं।
संस्था के प्रीतिनिधि एम ए जिलानी का कहना है।कि हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बच्चा पैसे या जानकारी की कमी के कारण शिक्षा से वंचित न रहे। हम इन बच्चों को फ्री कोचिंग, सही गाइडेंस और सेंटर पर ही एंट्रेंस एग्जाम की पूरी तैयारी करवाते हैं।यह कार्यक्रम समाज को यह संदेश देने का प्रयास है कि यदि हौसला बुलंद हो और सही सहयोग मिले, तो कोई भी बाधा रास्ते की रुकावट नहीं बन सकती। संस्था इन बच्चों की हर संभव मदद कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है, श्री जिलानी ने बताया यहाँ सभी तरह की एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी बिल्कुल मुफ्त कराई जाती है और ये सब काम आम जन मानस के सहयोग से किया जाता है।
